तुम्ही उम्मीद हो मेरे,तुम्ही जीवन हमारे हो। बसे हो आत्मा में तुम,तुम्ही तन मन हमारे हो।। तुम्ही हो प्रेम परिभाषा,तुम्ही आशा हमारी हो। तुम्ही से आचरण मेरा,तुम्ही भाषा हमारी हो।। इस जीवन धरा के तुम,बस गगन हमारे हो।। बसे हो आत्मा में तुम,तुम्ही तन मन हमारे हो।। ये जग किसको समझ रहा,वो जग मेरे तुम ही हो। सब ढूंढ रहे मंदिर मस्जिद,वो रब मेरे तुम ही हो।। जो अगन लगी है दिल को,तुम वो अगन हमारे हो। बसे हो आत्मा में तुम,तुम्ही तन मन हमारे हो।। ©Anand Singh Paliwal #Feel #of #Love #maa #Papa #other #close #Parson #sagarkinare