Nojoto: Largest Storytelling Platform

राही " लेकर तेरा ख्याल चला हूं , तु मंजिल मैं राह

राही

" लेकर तेरा ख्याल चला हूं ,
तु मंजिल मैं राही हूं ,
तु सफर मैं स्याही हूं ,
रोज तुझे लिखता हूं , 
तेरे और कुछ करीब होने के लिए ,
ये फासला तु कुछ बेजार कर ,
मैं राही हूं तेरा ,
ये फासला ये‌ बेज़ारी तय करने के लिए ,
हर दम ये‌‌ एहसास लेकर चला हूं ‌, 
तेरे और करीब होने के लिए ,
कभी तु भी जिक्र कर ,
इस राही का हमराही सफर तय कर ,
जो भी ख्याल जाहिर कर ,
तसबुर में जाने कौन राही हो तेरा ,
जाने कौन सा ख्याल हो या सवाल ,
खुद से ही छुपाये बैठें हो . " 

                        --- रबिंद्र राम   👣👣👣👣👣👣👣👣
 #ATfriendsnightpic 
• A Challenge by Aesthetic Thoughts! ♥️
*Reposting
Adorn this bg with your beautiful words.✨ 

• Must use hashtag:  #aestheticthoughts
राही

" लेकर तेरा ख्याल चला हूं ,
तु मंजिल मैं राही हूं ,
तु सफर मैं स्याही हूं ,
रोज तुझे लिखता हूं , 
तेरे और कुछ करीब होने के लिए ,
ये फासला तु कुछ बेजार कर ,
मैं राही हूं तेरा ,
ये फासला ये‌ बेज़ारी तय करने के लिए ,
हर दम ये‌‌ एहसास लेकर चला हूं ‌, 
तेरे और करीब होने के लिए ,
कभी तु भी जिक्र कर ,
इस राही का हमराही सफर तय कर ,
जो भी ख्याल जाहिर कर ,
तसबुर में जाने कौन राही हो तेरा ,
जाने कौन सा ख्याल हो या सवाल ,
खुद से ही छुपाये बैठें हो . " 

                        --- रबिंद्र राम   👣👣👣👣👣👣👣👣
 #ATfriendsnightpic 
• A Challenge by Aesthetic Thoughts! ♥️
*Reposting
Adorn this bg with your beautiful words.✨ 

• Must use hashtag:  #aestheticthoughts