Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचती हूं क्या लिखूं, कभी-कभी इस सोच में वक़्त गुजर

सोचती हूं क्या लिखूं,
कभी-कभी इस सोच में वक़्त गुजर जाता है,
मैं बीती बातें याद करती हूं,
और फिर लिखना चाहती हूं वो सब, जो महसूस करती हूं,
किस तरह तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना,
और आते ही सिर्फ और सिर्फ मेरे हो जाना,
मुझे हर दफ़ा ये एहसास दिलाना की,
मैं तुम्हारे लिए कितनी खास हूं,
तुम्हारा..निस्वार्थ मेरी परवाह करना,
मेरा ख्याल रखना,
मेरी गलतियों पर डॉटकर, फिर प्यार से गले लगाना,
मेरे गुस्सा होने पर मुझे हसना,
और मुझे बेहिसाब प्यार करना,
मैं खुद को बहुत खुशनसीब समझती हूं,
जो तुम मेरी जिंदगी में आये,
तुम चाहे कहीं भी रहो,
तेरे दुःख में तेरे सुख में,मैं हमेशा साथ रहूंगी,
सिर्फ तुम्हारी और तुम्हारी बनकर|
Happy promise day my dear husband.

©Sonam kuril #promiseday #Love #mysunshine #mylove #myhusband
सोचती हूं क्या लिखूं,
कभी-कभी इस सोच में वक़्त गुजर जाता है,
मैं बीती बातें याद करती हूं,
और फिर लिखना चाहती हूं वो सब, जो महसूस करती हूं,
किस तरह तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना,
और आते ही सिर्फ और सिर्फ मेरे हो जाना,
मुझे हर दफ़ा ये एहसास दिलाना की,
मैं तुम्हारे लिए कितनी खास हूं,
तुम्हारा..निस्वार्थ मेरी परवाह करना,
मेरा ख्याल रखना,
मेरी गलतियों पर डॉटकर, फिर प्यार से गले लगाना,
मेरे गुस्सा होने पर मुझे हसना,
और मुझे बेहिसाब प्यार करना,
मैं खुद को बहुत खुशनसीब समझती हूं,
जो तुम मेरी जिंदगी में आये,
तुम चाहे कहीं भी रहो,
तेरे दुःख में तेरे सुख में,मैं हमेशा साथ रहूंगी,
सिर्फ तुम्हारी और तुम्हारी बनकर|
Happy promise day my dear husband.

©Sonam kuril #promiseday #Love #mysunshine #mylove #myhusband