Nojoto: Largest Storytelling Platform

bharat quotes इतिहास कौन रह जाएगा तुम्हारे अल

bharat quotes   इतिहास 


कौन रह जाएगा तुम्हारे अलावा, 
कौन बताएगा सच्चा इतिहास सभी को
क्यूँकि यहाँ तो अकबर महान है
और बाबर लुटेरा नहीं 
है औरंगजे़ब सबसे बड़ा हितैषी हमारा, 

तुम बस रहोगें सहारे इन स्कूली किताबों के
तो धुल जाएगा तुम्हारा इतिहास 
मिट जाएगा पराक्रम शिवा जी का
उड़ जाएगा संघर्ष राणा प्रताप का हवाओं में

वो प्रयास फीके पड़ जाएंगे 
जिनमें शिष्यों से गुरु-दक्षिणा में 
वेदों व ग्रंथों को याद रखना मांगा गया था 
क्यूँकि धधक रहा था नालंदा
फूँकी जा रही थी समस्त लिपियाँ तुम्हारी 
मिटा दिया गया ज्ञान का सम्पूर्ण अधिकार तुम्हारा

कितना भी विचार कर लो
तीन माह... लगातार जला है इतिहास हमारा
ज्ञान हमारा,  संग्रह हमारा
पर कभी इतिहास की किताबों में पढ़ा है तुमने 
पढ़ाया गया है बस नकली इतिहास तुमको 
और सीख ली हैं अब तुमने बाहरी विचारधाराएँ
तुमने झाँका ही नहीं अपने भीतर
अपने असल इतिहास को महसूस किया ही नहीं तुमने

- प्रगति

©Swatlqalb जानो इतिहास अपना...
#इतिहास #voiceofheart #swatalqalb #TG #tigress #hindikavita
bharat quotes   इतिहास 


कौन रह जाएगा तुम्हारे अलावा, 
कौन बताएगा सच्चा इतिहास सभी को
क्यूँकि यहाँ तो अकबर महान है
और बाबर लुटेरा नहीं 
है औरंगजे़ब सबसे बड़ा हितैषी हमारा, 

तुम बस रहोगें सहारे इन स्कूली किताबों के
तो धुल जाएगा तुम्हारा इतिहास 
मिट जाएगा पराक्रम शिवा जी का
उड़ जाएगा संघर्ष राणा प्रताप का हवाओं में

वो प्रयास फीके पड़ जाएंगे 
जिनमें शिष्यों से गुरु-दक्षिणा में 
वेदों व ग्रंथों को याद रखना मांगा गया था 
क्यूँकि धधक रहा था नालंदा
फूँकी जा रही थी समस्त लिपियाँ तुम्हारी 
मिटा दिया गया ज्ञान का सम्पूर्ण अधिकार तुम्हारा

कितना भी विचार कर लो
तीन माह... लगातार जला है इतिहास हमारा
ज्ञान हमारा,  संग्रह हमारा
पर कभी इतिहास की किताबों में पढ़ा है तुमने 
पढ़ाया गया है बस नकली इतिहास तुमको 
और सीख ली हैं अब तुमने बाहरी विचारधाराएँ
तुमने झाँका ही नहीं अपने भीतर
अपने असल इतिहास को महसूस किया ही नहीं तुमने

- प्रगति

©Swatlqalb जानो इतिहास अपना...
#इतिहास #voiceofheart #swatalqalb #TG #tigress #hindikavita
voiceofheart4704

MS. Tigress

New Creator

जानो इतिहास अपना... #इतिहास #voiceofheart #swatalqalb #TG #Tigress #hindikavita #समाज