Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुशी का जहां होता है मेरी जिन्दगी में बसेरा, तेरे

खुशी का जहां होता  है मेरी जिन्दगी में बसेरा,
तेरे अहसांसों का वही पल पल लगता है डेरा 

तेरी सूरत देखते ही हर  बार मेरा दिल मचलता है 
साजदा करके यही राज पल पल  मन में घूमता है,

खिड़की पे यार तेरा अकेला कब से पुकार रहा है,
भीगा बरसात में तेरे बिन दिन मर -मरकर  गुजार रहा है 

 आ फिर से तू मेरी जान बनकर मेरी ज़िन्दगी में समाए जा,
कभी हो मुझसे नाराज़, कभी हद से ज्यादा अपनापन जताए जा,

होने दे नैन फिर  दो चार , आजा आ..जा
 सूरत दिखा मेरे यार आजा ,
बहुत दिन हुए  तुझे देखे  यार  आ.. जा।।

©Mandholia Sumit
  #DhakeHuye #Love #miss #Aaja #Dil #Poetry #Nojoto  Àåñçhål jåñgrá9999999 Sethi Ji Anshu writer ayesha Siddique J.J._poetry