Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब दिल में चाहत के अहसास थे जब किया उसने ह

जब








दिल में चाहत के अहसास थे
जब किया उसने हाल ए दिल बयां
कितने खूबसूरत वो लम्हात थे
चांद सितारों की झिलमिलाहट से
रोशन हर ज़र्रे कायनात के थे
दिलकश वो मंजर ठहरा सा हर पल
मुहब्बत के नए आगाज थे
उलझने सारी सुलझी
अब न को उलझन भरे सवालात थे
उसके हाथ मेरे हाथ में थे और 
एक से दोनो के दिल के जज्बात थे

©kavya soni
  #हाथमेंहाथ #अहसास