Nojoto: Largest Storytelling Platform

My Heart उन्हें देखते ही, मोहब्बत हो जाएगी मुझे,

My Heart

उन्हें देखते ही,
मोहब्बत हो जाएगी मुझे,
ऐसा मैने सोचा न था।

मोहब्बत करने को मैने,
उन्हें खोजा भी न था।

मोहब्बत हो,
शायद इसलिए ऊपरवाले ने
मिलवाया था हमें।
बन जाएं हम, संवर जाए हम
उनको पाने की ख्वाहिश में,
शायद इसीलिए वहां 
बुलाया था हमें।

©Advocate Gautam kejriwal
  #saath 
#myheart