Nojoto: Largest Storytelling Platform

पत्तों पर गिरी ओस की एक नन्ही-सी बूंद , क्षणभंगुर

पत्तों पर गिरी
ओस की एक नन्ही-सी बूंद ,
क्षणभंगुर है जिसका जीवन
फिर भी लिए नवजीवन की आस
सूर्य की किरणों का है उसे इंतज़ार !

जब सूर्य की किरणें
पड़ती है उस नन्ही-सी बूंद पर ,
तब उन अन्तिम क्षणों में भी
एक अलग-सी चमक लिए ,
वह ओस की नन्ही-सी बूंद
फिर नवजीवन की आस लिए
विलीन हो जाती है उन्ही किरणों में !

वह ओस की नन्ही-सी बूंद
सिखलाती है मानव को जीवन का सार ,
कि जाना तो सबको है एक दिन
पर जब तक है जीना
हँसते-मुस्कुराते ही जीना ,
इसी आस में
कि फिर नया दिन, नई भोर होगी
और फिर से ओस की एक नन्ही बूंद
पल्लवित होगी !

©Sonal Panwar
  ओस की एक नन्हीं-सी बूंद 💦 #ओस #ओस_की_बूँदें #नवजीवन #Hindi #hindi_poetry #हिंद पॉपट्स_शायरी #हिंदी_कविता #hindi_quotes #hindi_shayari #Nojato 🤗
sonalpanwar5995

Sonal Panwar

New Creator
streak icon282

ओस की एक नन्हीं-सी बूंद 💦 #ओस #ओस_की_बूँदें #नवजीवन #Hindi #hindi_poetry #हिंद पॉपट्स_शायरी #हिंदी_कविता #hindi_quotes #hindi_shayari #nojato 🤗

207 Views