Find the Best हिंद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहिंदी शायरी hindi shayari, हिंद महासागर कहां है, दर्द भरी शायरी हिंदी में, सुंदर कविता हिंदी में, मोटिवेशनल कविता हिंदी में,
sanny Mehra
White जय हिंद मेरे सभी भाईयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना🇮🇳♥️ ©sanny Mehra #GoodMorning #जय #हिंद
Sonal Panwar
पत्तों पर गिरी ओस की एक नन्ही-सी बूंद , क्षणभंगुर है जिसका जीवन फिर भी लिए नवजीवन की आस सूर्य की किरणों का है उसे इंतज़ार ! जब सूर्य की किरणें पड़ती है उस नन्ही-सी बूंद पर , तब उन अन्तिम क्षणों में भी एक अलग-सी चमक लिए , वह ओस की नन्ही-सी बूंद फिर नवजीवन की आस लिए विलीन हो जाती है उन्ही किरणों में ! वह ओस की नन्ही-सी बूंद सिखलाती है मानव को जीवन का सार , कि जाना तो सबको है एक दिन पर जब तक है जीना हँसते-मुस्कुराते ही जीना , इसी आस में कि फिर नया दिन, नई भोर होगी और फिर से ओस की एक नन्ही बूंद पल्लवित होगी ! ©Sonal Panwar ओस की एक नन्हीं-सी बूंद 💦 #ओस #ओस_की_बूँदें #नवजीवन #Hindi #hindi_poetry #हिंद पॉपट्स_शायरी #हिंदी_कविता #hindi_quotes #hindi_shayari #Nojato 🤗
ओस की एक नन्हीं-सी बूंद 💦 #ओस #ओस_की_बूँदें #नवजीवन #Hindi #hindi_poetry #हिंद पॉपट्स_शायरी #हिंदी_कविता #hindi_quotes #hindi_shayari #nojato 🤗
read moreNarayan kharad
पत्थर भी मिलकर रहें तो उसकी दीवार बनती हैं। ©Narayan kharad #हिंदी #हिंदी_कविता #हिंद #हिंदी_कोट्स_शायरी
#हिंदी #हिंदी_कविता #हिंद #हिंदी_कोट्स_शायरी
read moreचारण गोविन्द
#हिंद-सैनिक "विज्ञान को कर फेल, पलट के हर खेल, समय को ठेल-ठेल, जीतते है काल को, झुलसती रेत-रात, नग पर हिम-पात, सह के सभी हालात, काटते जंजाल को, घर से बहुत दूर, थकन से चूर-चूर, हौंसलों से भर-पूर, बांधते है व्याल को, त्याग कर निज नींद, चित में रखे जो हिंद, कहत कवि गोविंद, पूजो ऐसे लाल को।" #चारण_गोविन्द #जय_हिंद #सेना_दिवस #चारण_गोविन्द #CharanGovindG #govindkesher #ArmyDay
fouji "Hindustani"
फरिस्ते सिर्फ #आसमान में #नहीं रहतें #हैं, #जमीन-ए-#हिंद पर #उन्हें जवान #कहते हैं #जय_हिंद __🇮🇳 HAPPY INDEPENDENCE DAY___75 #YEARS. ©fouji "Hindustani" jai hind.. #India2021
jai hind.. #India2021
read morefouji "Hindustani"
जिनके होठों पर हंसी और पांव में छाले होंगे अक्सर वही लोग मेरे वतन के चाहने वाले होंगे| 😎?? #जय #हिंद?? ©fouji "Hindustani"
Jaidev Joshi
लज्जा को दूर कर, गर्व फैलाना वह चाहती है हिंदी बोलकर, हिंद से, हिंद का मान बढ़ाना चाहती है सुन लो हिंद के सपूतों, वह कुछ कहती है मैं हिंदी हूं हिंद की, तुम ही से मेरी सांसे चलती है !! 🙏जयदेव जोशी के द्वारा 🙏 लज्जा को दूर कर, #गर्व फैलाना वह चाहती है हिंदी बोलकर, हिंद से, हिंद का मान बढ़ाना चाहती है सुन लो हिंद के #सपूतों, वह कुछ कहती है मैं #हिंदी हूं #हिंद की, तुम ही से मेरी #सांसे चलती है !! #Hindi #kavishala #kavita #HindiDiwas2020
लज्जा को दूर कर, #गर्व फैलाना वह चाहती है हिंदी बोलकर, हिंद से, हिंद का मान बढ़ाना चाहती है सुन लो हिंद के #सपूतों, वह कुछ कहती है मैं #हिंदी हूं #हिंद की, तुम ही से मेरी #सांसे चलती है !! #Hindi #kavishala #kavita #HindiDiwas2020
read moreKumar Manoj Naveen
उठो हिन्द के बीर सपूतो, दुश्मन पर प्रहार करो। एक इंच के बदले में, चाइना के कई फाड़ करो। गलवान में आंख उठाई, तिब्बत को आजाद करो। नेपाल और पाकिस्तान पर, अब अपना अधिकार करो। ताइवान और हांग- कांग, संग मिल उद्धार करो। पीठ पर खंजर भोकने वालों, का सीना लाल करो। हमारे शहीद जवानो के , बलिदान को याद करो। खून के कतरे -कतरे का चीनीयो से हिसाब करो। छोटी छोटी आंखों का, बड़े-बुरे अंजाम करो । भारत पर बुरी नजर डालने , की ऐसी सजा एलान करो। फिर से आंख उठाने की, हिम्मत ना कोई शैतान करे। उठो हिन्द के बीर सपूतो, दुश्मन पर प्रहार करो। **नवीन कुमार पाठक ** #हिंद के बीर सपूतों
#हिंद के बीर सपूतों
read more