Nojoto: Largest Storytelling Platform

बंशी की धुन में सारा संसार बसता है मेरे कान्हा सबक

बंशी की धुन में सारा संसार बसता है
मेरे कान्हा सबके दिल मे बसता है 

बंशी जिनके अधर  साजे है
माथे पे मोर मुकट विराजे है
स्वागत में मैंने फूल बरसाये है
आज देवकी घर मेरे कान्हा आये हैं ।।


फूलो की खुशबू ने न जाने कौनसा इत्र बिखेरा है ,
आज मेरे श्याम बाबा का दरबार जोरो से महक रहा है ।।

©VIJAY_SHARMA
  #janmashtami #krishna_flute #lordkrishna #happybirthdaykrishna #vijaysharma #vijaysharmapoetry