Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , फायदा उठा

कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , 
फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं 

करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र 
दुसरे से  दुरी बनाने के लिए रिश्ता अपवित्र कह देते हैं ...

कर देते हैं जीवन तहसनहस और एहसान भी जताते हैं। 
सामिल होते हैं इन सब सफेदपोश फायदा बेहिसाब उठाते हैं

कर देना बच्चे को माँ के गोद से दुर कह कर 
अब स्तनपान की उसे जरूरत नही

और गैर को हितैषी बता कर सौंप देना हक समझकर
जैसे वो कोई वस्तु हो वस्तु बता कर

जिंदगी को दोजख बनवाने वाले ही चारो तरफ
बन कर बैठे है मसीहा बन कर...

©Prerna Singh कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , 
फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं 

करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र 
दुसरे से  दुरी बनाने के लिए रिश्ता अपवित्र कह देते हैं ...

कर देते हैं जीवन तहसनहस और एहसान भी जताते हैं। 
सामिल होते हैं इन सब #सफेदपोश फायदा बेहिसाब उठाते हैं
कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , 
फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं 

करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र 
दुसरे से  दुरी बनाने के लिए रिश्ता अपवित्र कह देते हैं ...

कर देते हैं जीवन तहसनहस और एहसान भी जताते हैं। 
सामिल होते हैं इन सब सफेदपोश फायदा बेहिसाब उठाते हैं

कर देना बच्चे को माँ के गोद से दुर कह कर 
अब स्तनपान की उसे जरूरत नही

और गैर को हितैषी बता कर सौंप देना हक समझकर
जैसे वो कोई वस्तु हो वस्तु बता कर

जिंदगी को दोजख बनवाने वाले ही चारो तरफ
बन कर बैठे है मसीहा बन कर...

©Prerna Singh कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , 
फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं 

करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र 
दुसरे से  दुरी बनाने के लिए रिश्ता अपवित्र कह देते हैं ...

कर देते हैं जीवन तहसनहस और एहसान भी जताते हैं। 
सामिल होते हैं इन सब #सफेदपोश फायदा बेहिसाब उठाते हैं
prernasingh4192

Prerna Singh

New Creator