Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुस्सा हम भी बहुत करते हैं ,, किन्तु मुझे तेरे चे

गुस्सा हम भी बहुत करते हैं ,,
किन्तु  मुझे तेरे चेहरे पे मायूसी पसंद नहीं,,
ऐसा नहीं है मुझे नाराज़ होना नहीं आता,, 
नाराज होना मुझे भी आता है,, 
पर, क्या करे तुझसे  बात किए बगैर रह  भी नहीं सकते,, 
चाहे तो तुम ,,,,
इसे  मेरी कमजोरी समझ लो, या मेरी लापरवाही कह लो,, 
किंतु ये भी सच है की ,,
लापरवाह मैं लाख सही पर,
तुझे तकलीफ में मैं देख नहीं सकती ,,
अगर तेरी खुशी मुझसे दूर रहने में है ,,
 तो तेरे लिए ये भी कर सकती हूं मैं ,,,
क्योंकि एक सच ये भी हैं की 
दूर चाहे कितना भी रहूं मैं तुझ्से,, 
मगर तुझे  प्यार किये बगैर रह नहीं सकते .........

©Pragya Karn
  #Nojoto #poem #Poetry #shyari #Mood #mayusi #Happiness #Quote