Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया और दरवाज़े की घंटी बज

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया और दरवाज़े की घंटी बजाई, जो सुन कर एक बच्चा बाहर आया।

आदमी: बेटा पापा घर पर हैं?

बच्चा: अंकल पापा तो बाजार गए हैं।

आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो?

बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है।

आदमी: बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?

बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं।

आदमी गुस्से में, "तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।"

बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं।

©Dharam pippal #Missing baap beta
एक आदमी अपने दोस्त के घर गया और दरवाज़े की घंटी बजाई, जो सुन कर एक बच्चा बाहर आया।

आदमी: बेटा पापा घर पर हैं?

बच्चा: अंकल पापा तो बाजार गए हैं।

आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो?

बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है।

आदमी: बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?

बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं।

आदमी गुस्से में, "तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।"

बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं।

©Dharam pippal #Missing baap beta