Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिंदगी में अब वो मज़ा नहीं आता, कैसे भुलाऊं

White जिंदगी में अब वो मज़ा नहीं आता,
कैसे भुलाऊं अब मैं तुम्हें,
मुझसे तुम्हारा प्यार भुलाया नहीं जाता।
लगता है प्यार मेरा एक तरफा ही था, 
क्योंकि मुझे ही तुमसे दूर रहा नहीं जाता।
लगता है सफर तो मेरा तन्हा ही था,
क्योंकि तुम्हें तो मेरी खुशी से,
कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता था।
मुझे तो तेरे बगैर खुश रहना नहीं आता,
मुझसे तुम्हारा प्यार भुलाया नहीं जाता।
तुम तो कहती थी तुमको प्यार है मुझसे,
फिर तुम रिश्ता क्यों तोड़ ली मुझसे।
तुम्हें तो दिल से प्यार करना नहीं आता,
शायद मुझे प्यार जताना नहीं आता।
तुमने तो छीन ली मुझसे मेरी खुशी,
करके मुझसे ये बातें बेरुखी।
तेरा तो हर एक वादा झूठा था,
मैं तो फिरभी तुमसे कभी नहीं रूठा था,
तेरे बगैर अब रहा नहीं जाता,
जिंदगी में अब वो मज़ा नहीं आता।।

©VD GK STUDY
  जिंदगी में अब वो मज़ा नहीं आता #Night #vdgkstudy
vinoddwivedi1718

VD GK STUDY

Bronze Star
New Creator
streak icon1

जिंदगी में अब वो मज़ा नहीं आता #Night #vdgkstudy #SAD

99 Views