Nojoto: Largest Storytelling Platform

'लक्ष्य' तूने अगर कोई मक़्सद बना लिया है, तो राह

'लक्ष्य'

तूने अगर कोई मक़्सद बना लिया है,
तो राह सिर्फ उसी की बुन।

हो सकता है कठिनाइयां आड़े आए तेरे,
करके अनदेखा उन्हें,तू अपने दिल की सुन।

अक्सर बड़े लक्ष्य को पाने में,
धैर्य व सुझबुझी मेहनत काम आती है।

न देना ध्यान कुछ चुनिंदा लोगों की बातों पर,
ये दुनिया है, न होने तक सफल,ये बहुत कुछ सुनाती है।

जो आज रहे हैं कर बुराई तेरी,
वो होने पर सफल तेरे,गायेंगे तेरे मेहनत के गुन।

तूने अगर कोई मक़्सद  बना लिया है,
तो राह सिर्फ उसी की बुन।

हो सकता है कठिनाइयां आड़े आए तेरे,
करके अनदेखा उन्हें,तू अपने दिल की सुन।

©Ravindra Singh कविता - लक्ष्य
'लक्ष्य'

तूने अगर कोई मक़्सद बना लिया है,
तो राह सिर्फ उसी की बुन।

हो सकता है कठिनाइयां आड़े आए तेरे,
करके अनदेखा उन्हें,तू अपने दिल की सुन।

अक्सर बड़े लक्ष्य को पाने में,
धैर्य व सुझबुझी मेहनत काम आती है।

न देना ध्यान कुछ चुनिंदा लोगों की बातों पर,
ये दुनिया है, न होने तक सफल,ये बहुत कुछ सुनाती है।

जो आज रहे हैं कर बुराई तेरी,
वो होने पर सफल तेरे,गायेंगे तेरे मेहनत के गुन।

तूने अगर कोई मक़्सद  बना लिया है,
तो राह सिर्फ उसी की बुन।

हो सकता है कठिनाइयां आड़े आए तेरे,
करके अनदेखा उन्हें,तू अपने दिल की सुन।

©Ravindra Singh कविता - लक्ष्य