Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये पहाड़ों को काट कर बनाई गई पटरियां और नींद को छो

ये पहाड़ों को काट कर बनाई गई पटरियां और
नींद को छोड़ कर उठाए गए फोन ,
खोलते हैं रास्ते दोनों ही तरफ़ से ।
ये चिलचिलाती धूप के बाद आए अंधेरे और
झुकते कंधे पर पीछे से रखे गए हाथ,
उठा रहे हैं बोझ दुनिया की सबसे भारी चीजों का।
ये शोर में पास आकर की गई फुसफुसाहटें और
भीड़ में खोने से बचाने के लिए पकड़े गए हाथ ,
जिंदा रखते है पुरानी फैली मानव सभ्यताएं ।
"वरक" कुछ दुनियाएँ भगवान से इतर इंसान बनाते हैं ।

©Laxman Bishnoi (वरक़)
  इंसान की दुनियां.....!
.
.
.
.
.
.
.

इंसान की दुनियां.....! . . . . . . . #Poetry #Hindi #poem #Laxman #firstquote #Jodhpur #Bishnoi #laxmanbishnoi #varak

142 Views