Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्नत मे इन दिनों खुदकशी कि वारदाते बड़ गईं ह

जन्नत  मे इन दिनों  खुदकशी कि   वारदाते  बड़ गईं  है...... क्योंकि  सुख का  अतिरेक  स्वर्ग के नागरिको  के लिए  नीरस  और उबाऊ  साबित होने लगा है........  जबकी    इस नारकीय जगत के   बाशिंदे  लम्बी उम्र जी रहे है....... और  उम्र  कि लम्बाई   बढ़ाने  के लिए  नए नुस्खे इज़ाद  कर  रहे है... वैसे तो  इस नर्क का पीड़ादायी मौसम  उम्र कि लम्बाई  बढ़ाने मे. पर्याप्त  योगदान  देने मे सक्षम है...... नर्क का   खुशगवार  मौसम
जन्नत  मे इन दिनों  खुदकशी कि   वारदाते  बड़ गईं  है...... क्योंकि  सुख का  अतिरेक  स्वर्ग के नागरिको  के लिए  नीरस  और उबाऊ  साबित होने लगा है........  जबकी    इस नारकीय जगत के   बाशिंदे  लम्बी उम्र जी रहे है....... और  उम्र  कि लम्बाई   बढ़ाने  के लिए  नए नुस्खे इज़ाद  कर  रहे है... वैसे तो  इस नर्क का पीड़ादायी मौसम  उम्र कि लम्बाई  बढ़ाने मे. पर्याप्त  योगदान  देने मे सक्षम है...... नर्क का   खुशगवार  मौसम