Nojoto: Largest Storytelling Platform

काली काली अंधेरी सी आज भला ये रात है कैसी निकले न

काली काली अंधेरी सी 
आज भला ये रात है कैसी
निकले नहीं गगन में तारे 
ना जाने ये बात है कैसी ।

इस रात से तुम रिश्ता न रखो
ये होती है बेवफ़ा के जैसी
कुछ दिन ये रहती उजली उजली
और कुछ दिन घने अंधेरे जैसी ।

©Vikas Sharma #रात_से_रिश्ता_न_रखो 
#Raat #Shayari #शायरी #Poetry #Love #viral #Hindi #kavita