Nojoto: Largest Storytelling Platform

      खुदको झोंक दो… . .. तेरा घमंड  एक दिन तुझे



      खुदको झोंक दो… . .. तेरा घमंड 
एक दिन तुझे ही हरायेगा
मैं कौन हूँ तुझे वक्त बताएगा
वक्त खराब है इसलिए मौन हूँ
सफलता के बाद बताऊंगा 
कि मै कौन हूँ हम अकेले इसलिए रहते है 
कि हमको सबकी तरह झूठ बोलकर
अच्छा बनाने का शौक नही
हम दुश्मनो को भी बड़ी शानदार सजा देते है
हाथ नही उठाते बस नजरो से गिरा देते है
क्योकि यह वक्त मेरा है ना तू रोक सकता है 
ना तू टोक सकता है बस भोंक सकता है
गुरुर का तो मुझे पता नही लेकिन जिद्दी इतना हूँ 
कि मर जाऊंगा लेकिन हार नही मानुगा 
क्योकि अगर ढूढेगा तो रास्ता भी मिल जायेंगा
क्योकि मजिलो कि फितरत नही होती 
कि वो खुद चलकर आपके पास आये
उमीद लिए आँखों में दर्द में भी मुस्कुराना होगा 
कुछ करके दिखा दे ऐसा 
कल तेरे पीछे सारा जमाना होगा..

©Narbada Prasad Thakur
  #खुदको झोंक दो #Motivation #Motivational
#Hindi #best_lines #bestmotivation #Life