Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो ना अजस्र तमस्विनी तुम आज निर्भीक अपनी अक्षुण्ण

हो ना अजस्र तमस्विनी तुम आज 
निर्भीक अपनी अक्षुण्ण लहक पर

संदल सी महमहाती छूती हवा-गुज़र 
मस्ताती, तुम्हारी रगों को तृप्त करती

आमोद से दरख़्तों की सनसनाती पत्तियाँ 
मानो पास बुलाकर तुमसे अनुनय चाहती

वो एक वृहत कोई शून्य स्थान नहीं, मेघवर्णी 
तुम्हारे बेशक़ीमती नवरतो का झिलमिल बसेरा

महताब वो उस जहान का खूब दमकता हाँ, 
हो तुम भी एक चाँद सा सौरम्य चेहरा

©Viraaj Sisodiya
  #काव्यसौंदर्य #प्रेम #अनुराग #आसक्ति #YourQuote #Viraaj