Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहां हर किसी को लड़ना पड़ता है, कभी अपने लिए, कभी

यहां हर किसी को लड़ना पड़ता है,
कभी अपने लिए,
कभी अपनो के लिए

घर की आर्थिक स्थिति बता रहा,परनाले का पानी, 
बारिश तो हुई प्यासे के लिए 

घर से निकला हूं,घर के लिए क्या पता था, 
अपने ही मचलने लगेंगे घर के लिए

चरागाहों की बिगड़ी देख दशा,मैं शहर आया हूं,
पैसे कमाने के लिए 

शहर तो मेरा बड़ा भाई है जो कभी आया था,
अपने ही गांव से,
गांव के लिए 
✍️ Harikesh

©harikesh
  #cycle 
यहां हर किसी को लड़ना पड़ता है,
कभी अपने लिए,
कभी अपनो के लिए

घर की आर्थिक स्थिति बता रहा,
परनाले का पानी, 
बारिश तो हुई प्यासे के लिए
harikesh3247

harikesh

New Creator

#cycle यहां हर किसी को लड़ना पड़ता है, कभी अपने लिए, कभी अपनो के लिए घर की आर्थिक स्थिति बता रहा, परनाले का पानी, बारिश तो हुई प्यासे के लिए

249 Views