Nojoto: Largest Storytelling Platform

पथरीली राहों पर चलते जाना है, सूरज बन आसमां पर छा

पथरीली राहों पर चलते जाना है,
सूरज बन आसमां पर छा जाना है।
डरना मत अंधेरी रातों से,
रातों को चीर, सुबह बन जाना है।

उम्मीद भरा हौसला रखते जाना है,
कोशिश बन किस्मत पर छा जाना है।
डरना मत हाथ की लकीरों से,
लकीरों से बड़ा, खुद को बन जाना है।

सबकी सुन, खुद को परखते जाना है, 
मुस्कुराहट बन दिलों पर छा जाना है।
डरना मत मन के भटकने से,
भटकते-भटकते, सच को पा जाना है।

©Dr. Giridhar Kumar
  पथरीली राहों पर चलते जाना है,
सूरज बन आसमां पर छा जाना है...
#पथरीलीराहें
#inspirationalquotes #motivationalquotes #lifequotes #drgiridharkr
#Life

पथरीली राहों पर चलते जाना है, सूरज बन आसमां पर छा जाना है... #पथरीलीराहें #inspirationalquotes #motivationalquotes #lifequotes #drgiridharkr Life #शायरी

245 Views