Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज हैं, Happy wala birthday जिनका, खडुश़ प्यारी दी

आज हैं, Happy wala birthday जिनका,
खडुश़ प्यारी दी हैं वो मेरी। 
होती उनके लेख स्नेहशील,
और सामाजिक मुद्दो को भी दर्शाती हैं
भजन के साथ साथ कोरोना पे भी सुर जबरदस्त वो लगाती हैं,
कभी बनती लेडी पुण्य प्रसून जैसी, कभी बनती लेडी गुलजार तो कभी बन आती मधुबाला,
तो कभी मोदी बन संबोधित कर जाती हैं,
और laky lakshy के गानों से भी रुबरू वो करवाती हैं,
करता जब भी मैं मसखरी दी से, 
हंसकर ku6 v कह वो टाला जाती हैं,
एक यही तो दी हैं NOJOTO पर,
जो प्यार से मुझे झाड़ लगाती हैं,
तभी तो lipsita palei दी मेरी कहलाती हैं, 
दूर बेसक हैं दी मुझसे, 
फिर भी पढ़ता जब भी लेख इनकी या सुनता भजन दी की, 
लगता बैठ पास मेरे वो मुझे सुनाती हैं,
तभी तो हूँ मैं मसखरीबाज़ भाई उनका,
और वो मेरी खडुश़ प्यारी दी कहलाती हैं। 

(जन्मदिवस की ढ़ेरो शुभकामनाएं दी मात जगदम्बा हमेसा आपको सुख समृद्धि यस कृति स्वास्थयचित्ता तथा सफलताऔ से परिपूर्ण रखे और मेरे हिस्से कि खुशियां मिल जाए और उम्र भी हमारी आपको लग जाए माता रानी से यही मनोकामना हमारी) #Happy_birthday_Di #nojotoapp #nojotohindi #Lipsita_palei
आज हैं, Happy wala birthday जिनका,
खडुश़ प्यारी दी हैं वो मेरी। 
होती उनके लेख स्नेहशील,
और सामाजिक मुद्दो को भी दर्शाती हैं
भजन के साथ साथ कोरोना पे भी सुर जबरदस्त वो लगाती हैं,
कभी बनती लेडी पुण्य प्रसून जैसी, कभी बनती लेडी गुलजार तो कभी बन आती मधुबाला,
तो कभी मोदी बन संबोधित कर जाती हैं,
और laky lakshy के गानों से भी रुबरू वो करवाती हैं,
करता जब भी मैं मसखरी दी से, 
हंसकर ku6 v कह वो टाला जाती हैं,
एक यही तो दी हैं NOJOTO पर,
जो प्यार से मुझे झाड़ लगाती हैं,
तभी तो lipsita palei दी मेरी कहलाती हैं, 
दूर बेसक हैं दी मुझसे, 
फिर भी पढ़ता जब भी लेख इनकी या सुनता भजन दी की, 
लगता बैठ पास मेरे वो मुझे सुनाती हैं,
तभी तो हूँ मैं मसखरीबाज़ भाई उनका,
और वो मेरी खडुश़ प्यारी दी कहलाती हैं। 

(जन्मदिवस की ढ़ेरो शुभकामनाएं दी मात जगदम्बा हमेसा आपको सुख समृद्धि यस कृति स्वास्थयचित्ता तथा सफलताऔ से परिपूर्ण रखे और मेरे हिस्से कि खुशियां मिल जाए और उम्र भी हमारी आपको लग जाए माता रानी से यही मनोकामना हमारी) #Happy_birthday_Di #nojotoapp #nojotohindi #Lipsita_palei