Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दुनिया बड़ी बेईमान है, मुझे तुम पर मान है। तू ह

ये दुनिया बड़ी बेईमान है,
मुझे तुम पर मान है।
तू ही मेरी जान है,
तू ही मेरा ईमान है।
चलो आंखें चार करता हूं,
आज मैं दिल से इजहार करता हूं।
माना कि मैं जमाने से थोड़ा डरता हूं,
लेकिन सही मायने में तुम पर मरता हूं।
सबके सामने यह स्वीकार करता हूं,
मैं दिल की गहराइयों से तुझे प्यार करता हूं।
तुम्हें ही अपना सच्चा साथी मानता हूं,
इसलिए गली-गली छानता हूं।
तुम्हें सबसे अपने करीब समझता हूं,
तुमको पाकर स्वयं को खुश नसीब समझता हूं।
चलो मेरी जां कहीं दूर चलें,
एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर चलें।
दुनिया जले तो जले,
हाथ अपना मलें तो मलें।

©Shishpal Chauhan #तुम_और_मैं