Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चलन जिंदगी का बदला जाए तो अच्छा है, किसी के

White चलन जिंदगी का बदला जाए तो अच्छा है,
किसी के ग़म में अश्क बहाए तो अच्छा है।

हादसा है क्या और रंजे-हालात है क्या?
किताबें ग़म की पढ़ी जाए तो अच्छा है।

और भी आसान हो जाएगी मंज़िलें,
कांटों को राहों से हटाए तो अच्छा है।

तूफां नफ़रतों का उठने लगे इससे पहले,
नांव प्यार की साहिल से लगाए तो अच्छा है।

उम्र खिलोनों से खेलने की कहां रह गई,
नादानियां बाज़ार में बेच आए तो अच्छा है।

घरौंदे रेत के बनाकर थक चुके हैं 'आस',
अब किसी दिल में घर बनाए तो अच्छा है।

©दीपबोधि
  #sad_shayari  शायरी दर्द शायरी हिंदी में शायरी लव दोस्त शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी

#sad_shayari शायरी दर्द शायरी हिंदी में शायरी लव दोस्त शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी

135 Views