सुनो 🖤 सो जाया करो कोई तुम्हारे लिए ऐसे जागता भी नही होगा रो लिया करो लेकिन थोडा बहुत वो भी सही है अपनी जगह उन्होंने वही किया जो शायद उन्हें बाद में करना था कोई साथ नही रहता जानबूझकर और ना ही कोई जानबूझकर छोड़ कर जाता है सब अहमियत की बात है जो वक्त वक्त पे बदल जाती है कब किसको कौन पसंद आ जाये कब किसको किससे प्यार हो जाये किसको पता होता है सारी काहानी जब एकदम से पलट जाती है और सही है ना जो तुम्हारे लिये फील ना कर पाए उसको कब तक अपने साथ रख पाते जो तुम्हारे साथ खुश नही रह पाया उस तरीके से उसको कहा तक साथ रख पाते किसी ने सच ही कहा है प्यार में लालच मत करो तुम्हारे हिस्से का तुम्हे मिल ही जाएगा और ना मिलने पे किसी का क्या जाएगा बहुत यादे आएगी है बहुत बार टूटोगे रोना और रो लेना बह जाने देना सारे दर्द को लेकिन आखिरी में कहना खुद से जीतोगे तुम ही सारे किस्से मिलते चलो सारे हिस्से मिलते चलो ज़िन्दगी के और तुम गर इस दर्द से निकल जाओ ना तो औरो को समझाते चलो सुनो सो जाया करो कि सारा खेल अहमियत का होता है ©पूर्वार्थ #नाइट