Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो कहते है बातो मे मेरी कड़वाहट है अल्फाज़ो मे मेरी

वो कहते है बातो मे मेरी कड़वाहट है
अल्फाज़ो मे मेरी है बदतमीज़ी 
लहज़ा मेरा बे अदब हुआ है
आवाज़ की नरमी कही खो गई है 

पहले जैसी अब भी हु मै 
फर्क है उनके दिल मे कोई
नज़रो को वो फेर चुके है
बातो मे ना रही अब दिलचस्पी उनको

दिल को बहलाने की थी कोशिः उनकी
नहीं खबर थी मेरे दिल की उनकी
यु ही जिसको वो समझ रहे थी
उसने लगाया है दिल से उनको

मुखर गए है बातो से वो, जिनको खुदकी
खबर नहीं थी
उनसे उनको हम मिलवाये प्यार है क्या ये
हम बतलाये

छोड़ चले वो साथ मेरा अब हात मे मेरे
हात था जिनका
नहीं है फर्क अब उनको कोई 
साथ मेरे जीने का अरमान था जिनका

     बिखरे अलफ़ाज़ मेरे  22/01/204

©NIKAT(घायल अलफ़ाज़ मेरे )
  #अरमान बिखरे अल्फाज़ो की  ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक Neel अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) Anamika Sharma Adhuri Hayat  Arshad Siddiqui Mahi heartlessrj1297 J P Lodhi. Faraz Khan  Ambika Mallik Lalit Saxena