Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया के मेले में सताया जायेगा तू अकेला चल वरना

दुनिया के मेले में सताया जायेगा तू 
अकेला चल वरना पछताएगा तू 

ये इश्क़ मोहब्बत के चोचलों से निकल 
जवानी के जुनू पे मर जायेगा तू 

होंगे सब तेरे आस पास जब तलक 
दौलतों के समंदर में नहायेगा तू 

गर्दिशों में आने तो दे सितारे तेरे 
बेतहाशा ख़ुद को तन्हा पायेगा तू 

इंसान उम्मीदों से कमजोर हुआ है 
कर बुलंद ख़ुद को जीत जायेगा तू

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #alone
दुनिया के मेले में सताया जायेगा तू 
अकेला चल वरना पछताएगा तू 

ये इश्क़ मोहब्बत के चोचलों से निकल 
जवानी के जुनू पे मर जायेगा तू 

होंगे सब तेरे आस पास जब तलक 
दौलतों के समंदर में नहायेगा तू 

गर्दिशों में आने तो दे सितारे तेरे 
बेतहाशा ख़ुद को तन्हा पायेगा तू 

इंसान उम्मीदों से कमजोर हुआ है 
कर बुलंद ख़ुद को जीत जायेगा तू

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #alone