Nojoto: Largest Storytelling Platform

Year end 2023 कुछ तो नहीं बदला ना जो बीते साल में

Year end 2023 कुछ तो नहीं बदला ना
जो बीते साल में हुआ
वही नए साल के पहले दिन से
शुरू हों गया
ना जानें कब कुछ बदलेगा
या बदलेगा तब ज़िंदगी कि आखिरी
सांसे चल रहीं होंगी
बहुत घुटन हैं इस साल भी
कुछ भी तो नहीं बदला हैं ज़िंदगी में
बस बदला हैं तो
तकलीफों का सिलसिला
बाकि तो जिंदगी चल रही हैं
जैसे बीते साल में चल रही थी
@riturrk

©Ritu Dhangar
  #YearEnd #nothing #Change #Nojoto #diedsoul #diedinside