Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो तुम्हें लेकर चले नभ के उस पार जहाँ ना शक हों

चलो तुम्हें लेकर चले 
नभ के उस पार जहाँ ना 
शक हों ना गिले
ना वक़्त का बंधन हो 
ना मानयताओं की जकड़न 
बस तुम हो , प्रीत हो ,
 शांत मन हो , और मधुर गीत हो 💮कृपया ध्यान रखिएगा की हमारे साथ COLLAB करते टाइम आपका "COLLAB" का option भी ON हो। अन्यथा आपकी एंट्री प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी🙏।

आज की प्रतियोगिता के लिए आज हमारे शब्द हैं 🌸"तुम हो" #wkd30
इन शब्दों को प्रयुक्त करते हुए कविता, शायरी या किसी अन्य रूप में रचना कीजिये।
 
👉 कृपया ध्यान दीजिएगा इस प्रतियोगिता में तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा। 👇
💮1. दो लाइन की रचना के विजेता का
💮2. चार लाइन की रचना के विजेता का
चलो तुम्हें लेकर चले 
नभ के उस पार जहाँ ना 
शक हों ना गिले
ना वक़्त का बंधन हो 
ना मानयताओं की जकड़न 
बस तुम हो , प्रीत हो ,
 शांत मन हो , और मधुर गीत हो 💮कृपया ध्यान रखिएगा की हमारे साथ COLLAB करते टाइम आपका "COLLAB" का option भी ON हो। अन्यथा आपकी एंट्री प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी🙏।

आज की प्रतियोगिता के लिए आज हमारे शब्द हैं 🌸"तुम हो" #wkd30
इन शब्दों को प्रयुक्त करते हुए कविता, शायरी या किसी अन्य रूप में रचना कीजिये।
 
👉 कृपया ध्यान दीजिएगा इस प्रतियोगिता में तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा। 👇
💮1. दो लाइन की रचना के विजेता का
💮2. चार लाइन की रचना के विजेता का