ध्वज जीत का न फहरा पाए तो मलाल मत करना, तू क्षत्रिय है ये सोच कर उठ चल संभलना, किस काम आयेंगे बाड़ युद्ध में गर तू ही स्थिर हो जायेगा, कर त्यारी खामोशी से तू, क्युकी युद्ध क्षेत्र में कमान तेरा जोरो से शोर मचाएगा। ©SpeaK OuT #Fire #thoughfulness #Battles #lovelynature #Quote #poem #Love