Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तेरी यादों का इक सिलसिला रह गया, दूर जाने का

White तेरी यादों का इक सिलसिला रह गया,
दूर जाने का बस  मस हला रह गया।

हमने चाहा था तुझको दुआ की तरह,
पर मुक़द्दर में बस फ़ासला रह गया।

इश्क़ की राह में रौशनी थी मगर,
बाद अंधेरा सा एक राब्ता रह गया।

बेवफ़ाई के तूफ़ाँ में दिल डूब कर,
एक टूटा हुआ आसरा रह गया।

अब न शिकवा, न कोई शिकायत रही,
जो भी कहना था, बस हमनवा रह गया।

ख़्वाब टूटे तो आँखें भी पत्थर हुईं,
अब न आँसू, न कोई गिला रह गया।

इश्क़ की रहगुज़र से जो गुजरे पूनम 
दर्द ही दर्द का रहनुमा रह गया।।

पूनम सिंह भदौरिया

©meri_lekhni_12 #love_shayari तेरी यादों का.....
White तेरी यादों का इक सिलसिला रह गया,
दूर जाने का बस  मस हला रह गया।

हमने चाहा था तुझको दुआ की तरह,
पर मुक़द्दर में बस फ़ासला रह गया।

इश्क़ की राह में रौशनी थी मगर,
बाद अंधेरा सा एक राब्ता रह गया।

बेवफ़ाई के तूफ़ाँ में दिल डूब कर,
एक टूटा हुआ आसरा रह गया।

अब न शिकवा, न कोई शिकायत रही,
जो भी कहना था, बस हमनवा रह गया।

ख़्वाब टूटे तो आँखें भी पत्थर हुईं,
अब न आँसू, न कोई गिला रह गया।

इश्क़ की रहगुज़र से जो गुजरे पूनम 
दर्द ही दर्द का रहनुमा रह गया।।

पूनम सिंह भदौरिया

©meri_lekhni_12 #love_shayari तेरी यादों का.....