Nojoto: Largest Storytelling Platform

जागी है आज फ़िर दिल में आशा की एक धवल किरण, उम्मी

जागी है आज फ़िर दिल में 
आशा की एक धवल किरण,
उम्मीदों के आसमां में लगी जैसे
मंज़िल को पाने की सशक्त लगन,
समय की तीव्र धारा प्रवाहित निरंतर है 
बहते हुए चाहे-अनचाहे लम्हों के साथ,
हौंसलों की बेफिक्र उन्मुक्त परवाज़ लिए 
सपनों ने भरी आसमां की ओर नई उड़ान।

©Sonal Panwar
  #snowmountain #आशा #Motivational #inspirationalquotes #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #Nojoto