White मन को स्थिर रखो सदा, चाहे आए आँधियाँ, धैर्य रखो हर हाल में, मिटेंगी सब कठिनियाँ। जीवन की इस राह में, दुःख-सुख आते जाते, जो सहन करना जान ले, वे ही आगे जाते। तूफानों से डर नहीं, बनो पर्वत तुम अडिग, धैर्य धरो, विश्वास रखो, बढ़ो निरंतर निर्भीक। अंधकार कितना भी हो, दीप जलाए रखना, आशा के इन किरणों संग, राह बनाए रखना। संघर्षों के बीज से, सृजन नया होगा, धैर्य की इस छाँव में, भविष्य खिला होगा। "मन को स्थिर रखो सदा, चाहे आए आँधियाँ, धैर्य रखो हर हाल में, मिटेंगी सब कठिनियाँ...!!!! सुप्रभात। मन को स्थिर रखो, मन को थिर रखो... #मनकोस्थिररखो ©पूर्वार्थ #Thinking