Nojoto: Largest Storytelling Platform

आने वाली पीढ़ी कमलेश, अब देखेगी जानवर तस्वीरों में।

आने वाली पीढ़ी कमलेश,
अब देखेगी जानवर तस्वीरों में।
इतना खुदगर्ज बन गया इंसान 
कि दुश्मन ढूढ़ता है फकीरों में।

हैवानियत बड़ गईं इस कदर इंसानों में 
कि कत्ल का जिक्र ही रहता हैं  नजीरों में।

हजारों जातें मिट गईं प्राणियों की,
तलवारे जाती नहीं अब शमशीरों में।।

©Kamlesh Kandpal
  #haiwaniyat