Nojoto: Largest Storytelling Platform

बदलना नही, साथ निभाना सीखा है, पीछे हटना नही, आगे

बदलना नही,
साथ निभाना सीखा है,
पीछे हटना नही,
आगे बढ़ना सीखा है,
भागना नही,
साथ निभाना सीखा है,
किसी बात मुकरना नही,
वचन निभाना सीखा है,
दोस्ती सिर्फ नाम की नही है,
साथ निभाना सीखा है,
किसी को मुश्किल में नही देख सकता,
इस कारण,
बीना बोले मदद करना सीखा है,
इंसानियत है,
इसलिए दूसरों का दर्द महसूस करना सीखा है,
करते तो सभी हैं अपने लिए,
मैं तो दूसरों के लिए जीना सीखा है।
बदलना नही देना सीखा है।

©Anukaran
  #बदलना नही
anukaran2267

Anukaran

New Creator
streak icon1

#बदलना नही #Poetry

130 Views