Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब जब फैशन का नंगा नाच संस्कार पर हावी हो जाएगी, त

जब जब फैशन का नंगा नाच
संस्कार पर हावी हो जाएगी,
तब तब इसी तरह सरे बाजार 
बेटियों की बोटियाँ नोची जाएगी,
ना जाने यह वहशीपन की हदें 
कब तक और कहाँ तक जाएगी,
इन कमीनों कि कमीनापन देखकर
शर्म का भी शर्म से सर झुक जाएगी,
जब तक ये अंधा कानून यूँ  ही 
आँखो पर पट्टी बांधकर आएगी,
तब तक हमारी हजारों निर्भया की
इज्जत तार तार हो जाएगी,
जाने कब तक इन बेटियों को
इन्साफ कभी मिल पाएगी,
'मधुकर' ओ सुबह को तरस रहा
ओ सुबह कब आएगी, 
ओ सुबह कब आएगी। वो सुबह कब आएगी,
जब एक समाज के तौर पर हम औरतों को उनके जीने का बुनियादी हक़ दे सकेंगे। 
हैदराबाद की घटना ने दिल दहला दिया है। हृदय ख़ून के आँसू रो रहा है। अधिक कुछ कहा नहीं जा सकता। केवल अपने हृदय में झाँका जा सकता है। आख़िर हम क्या थे और क्या होते जा रहे हैं!
#सुबहकबआएगी #collab #yqdidi
   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#anil_madhukar
जब जब फैशन का नंगा नाच
संस्कार पर हावी हो जाएगी,
तब तब इसी तरह सरे बाजार 
बेटियों की बोटियाँ नोची जाएगी,
ना जाने यह वहशीपन की हदें 
कब तक और कहाँ तक जाएगी,
इन कमीनों कि कमीनापन देखकर
शर्म का भी शर्म से सर झुक जाएगी,
जब तक ये अंधा कानून यूँ  ही 
आँखो पर पट्टी बांधकर आएगी,
तब तक हमारी हजारों निर्भया की
इज्जत तार तार हो जाएगी,
जाने कब तक इन बेटियों को
इन्साफ कभी मिल पाएगी,
'मधुकर' ओ सुबह को तरस रहा
ओ सुबह कब आएगी, 
ओ सुबह कब आएगी। वो सुबह कब आएगी,
जब एक समाज के तौर पर हम औरतों को उनके जीने का बुनियादी हक़ दे सकेंगे। 
हैदराबाद की घटना ने दिल दहला दिया है। हृदय ख़ून के आँसू रो रहा है। अधिक कुछ कहा नहीं जा सकता। केवल अपने हृदय में झाँका जा सकता है। आख़िर हम क्या थे और क्या होते जा रहे हैं!
#सुबहकबआएगी #collab #yqdidi
   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#anil_madhukar