ना जाने क्यों लोग बदल जाते हैं, जान कर भी अनजान हो जाते हैं, बड़े किश्मत से मिलते हैं सच्चे लोग, ना जाने क्यों आखिर उन पे ही, लोग शक कर जाते हैं, अपने गुमान में खुद वो रास्ते से भटक जाते हैं, मिलते कहाँ हैं, कुछ कदम चलने वाले, अब तो मतलब पर ही पग उठा करते हैं। अनुकरण #path #पग #रास्ते #road #change #proud #बदलाव #घमंड