Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत पी चुके आप घर जाइए कसम नाज़नीं की

बहुत   पी  चुके   आप   घर  जाइए
कसम   नाज़नीं   की   सँवर  जाइए

हुआ  वो  न   हासिल  बला  से  मेरी 
ज़रूरी    नहीं    है    बिखर   जाइए 

तक़ाज़ा   सफ़र  का  मुसाफ़िर  यही
जो  रहबर  ही  ना  हो  उतर  जाइए 

समां   को  बनाते   हो  तुम  ग़मज़दा 
ये  कहते   हैं  अहल-ए-नज़र  जाइए 

कि   खुलता   नहीं  रात  भर  मैकदा
जो   रुकना  हो  ता-बा-सहर  जाइए 

समय  है  अभी कुछ भी बिगड़ा नहीं 
मुहौबत   से   अब  तो  मुकर  जाइए इक साक़ी से गुफ़्तगू...... 💔

नाज़नीं - महबूबा
तक़ाज़ा - demand
रहबर - रास्ता दिखलाने वाला 
अहल-ए-नज़र - होशियार लोग 
मैकदा - शराबखाना
ता-बा-सहर - सुबह तक
बहुत   पी  चुके   आप   घर  जाइए
कसम   नाज़नीं   की   सँवर  जाइए

हुआ  वो  न   हासिल  बला  से  मेरी 
ज़रूरी    नहीं    है    बिखर   जाइए 

तक़ाज़ा   सफ़र  का  मुसाफ़िर  यही
जो  रहबर  ही  ना  हो  उतर  जाइए 

समां   को  बनाते   हो  तुम  ग़मज़दा 
ये  कहते   हैं  अहल-ए-नज़र  जाइए 

कि   खुलता   नहीं  रात  भर  मैकदा
जो   रुकना  हो  ता-बा-सहर  जाइए 

समय  है  अभी कुछ भी बिगड़ा नहीं 
मुहौबत   से   अब  तो  मुकर  जाइए इक साक़ी से गुफ़्तगू...... 💔

नाज़नीं - महबूबा
तक़ाज़ा - demand
रहबर - रास्ता दिखलाने वाला 
अहल-ए-नज़र - होशियार लोग 
मैकदा - शराबखाना
ता-बा-सहर - सुबह तक
abeersaifi2279

Abeer Saifi

New Creator