Nojoto: Largest Storytelling Platform

बलिदानी स्वाभिमानी, वन्दनीय अनुगामी ओज का प्रतीक क

बलिदानी स्वाभिमानी, वन्दनीय अनुगामी
ओज का प्रतीक काल रूप अविराम है ।
युद्ध में प्रचण्ड सूर्य, जैसे तेजवान तूर्य
महाबलशालियों में, राणा जी का नाम है ।
राष्ट्र हित घास की भी, रोटियाँ जो खाके जिए
ऐसे धीर की नजीर , त्यागी को सलाम है । 
सूरवीर बलवीर, महावीर रणधीर
वीरों में भी वीर महाराणा को प्रणाम है ।।

©RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित'
  #MaharanPratapJayanti