White अच्छा लगता है तेरा यूँ मेरे पीछे पीछे आना रूठ जाने पर प्यार से मनाना कहीं घर से बाहर जाने पर माथे को चूम कर बाहर जाना अपने हज़ार कामों के बीच मुझे याद कर फ़ोन कर जाना प्यार से मुझे कई नामों से बुलाना अच्छा लगता है तेरा यूँ बात बात पर मेरी तारीफे कर जाना जैसी हु उसी हाल में मुझे अपनाना तेरा यूं मेरी चेहरे पर आए जुल्फों को हटाना मेरा परेशान होना और तेरी परेशानी का बढ़ जाना अच्छा लगता है तेरी ये छोटी छोटी सी बातें मुझे एहसास दिलाती हैं खास हूं तेरी ज़िन्दगी में मेरा भी वजूद है इस बात अहसास दिलाती हैं तुझसे और क्या कहूं अच्छा लगता है तेरा आसपास होना बस अच्छा लगता है सब कुछ तेरे होने से...by Bina singh ©bina singh #Couple hindi poetry love poetry for her poetry in hindi poetry on love poetry lovers