Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अच्छा लगता है तेरा यूँ मेरे पीछे पीछे आना

White अच्छा लगता है 
तेरा यूँ मेरे पीछे पीछे आना 
रूठ जाने पर प्यार से मनाना
कहीं घर से बाहर जाने पर माथे को चूम कर बाहर जाना 
अपने हज़ार कामों के बीच मुझे याद कर फ़ोन कर जाना 
प्यार से मुझे कई नामों से बुलाना 
अच्छा लगता है 
तेरा यूँ बात बात पर मेरी तारीफे कर जाना
जैसी हु उसी हाल में मुझे अपनाना
तेरा यूं मेरी चेहरे पर आए जुल्फों को हटाना 
मेरा परेशान होना और तेरी परेशानी का बढ़ जाना 
अच्छा लगता है 
तेरी ये छोटी छोटी सी बातें मुझे एहसास दिलाती हैं 
खास हूं तेरी ज़िन्दगी में मेरा भी वजूद है इस बात अहसास दिलाती हैं
तुझसे और क्या कहूं 
अच्छा लगता है 
तेरा आसपास होना 
बस अच्छा लगता है सब कुछ तेरे होने से...by Bina singh

©bina singh #Couple  hindi poetry love poetry for her poetry in hindi poetry on love poetry lovers
White अच्छा लगता है 
तेरा यूँ मेरे पीछे पीछे आना 
रूठ जाने पर प्यार से मनाना
कहीं घर से बाहर जाने पर माथे को चूम कर बाहर जाना 
अपने हज़ार कामों के बीच मुझे याद कर फ़ोन कर जाना 
प्यार से मुझे कई नामों से बुलाना 
अच्छा लगता है 
तेरा यूँ बात बात पर मेरी तारीफे कर जाना
जैसी हु उसी हाल में मुझे अपनाना
तेरा यूं मेरी चेहरे पर आए जुल्फों को हटाना 
मेरा परेशान होना और तेरी परेशानी का बढ़ जाना 
अच्छा लगता है 
तेरी ये छोटी छोटी सी बातें मुझे एहसास दिलाती हैं 
खास हूं तेरी ज़िन्दगी में मेरा भी वजूद है इस बात अहसास दिलाती हैं
तुझसे और क्या कहूं 
अच्छा लगता है 
तेरा आसपास होना 
बस अच्छा लगता है सब कुछ तेरे होने से...by Bina singh

©bina singh #Couple  hindi poetry love poetry for her poetry in hindi poetry on love poetry lovers
binasingh3618

bina singh

New Creator
streak icon10