हर कोई यहाँ मोहब्बत का मारा है पर मोहब्बत किसी को मिलती नहीं छल से भरी है ये दुनिया निश्छल कोई दिखता नही फिर भी कैसा है ये दिल का भोलापन उम्मीद इसने खोई नही कहीं तो कोई होगा जो बिन मोहब्बत के मेरे इस "सर्द दिल" में अपनी मोहब्बत का अहसास करा मुझसे कहेगा देख तेरे सिवा मेरे दिल में अब कोई और बसेगा नही #सर्ददिल #दिसम्बर #day09 #nojoto #december #writersofnojoto #hindiwriters #writersofindia #poetry #words #hindipoetry