Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये शिलशिले अब खत्म हो जाएंगे, तेरी गली यह नगर और श

ये शिलशिले अब खत्म हो जाएंगे,
तेरी गली यह नगर और शहर,
कुछ दिन और रहेंगे फिर गुजर जायेंगे। 
ये शिलशिले अब खत्म हो जाएंगे
हम दफ्तरी न हो सके,
ठहराव किस्मत में नहीं
मुसाफिर हैं शहर बदल जायेंगे। 
कुछ दिन और रहेंगे फिर गुजर जायेंगे।
ये शिलशिले अब खत्म हो जाएंगे।
तुम्हारी बातें और यादों का भवर,
हर कुछ साथ हमारे हर पहर ।
तुम्हारे बगैर भी यह साथ जायेंगे,
तुम्हारे बाद ये बहुत रुलायेंगे ।

©AshuAkela
  #GarajteBaadal #pani #Pyas #Irada #safar #Dil #Poetry 
इतना टूटा हूँ कि छुने से
ashuakela5416

AshuAkela

New Creator

#GarajteBaadal #pani #Pyas #Irada #safar #Dil Poetry इतना टूटा हूँ कि छुने से #शायरी

272 Views