New Year 2024-25 कुछ पल आखिरी साल के, जैसे शाम की आखिरी किरण के। बीते पलों का हिसाब लिए, आने वाले कल का सपना जिए। जो छूटा, उसे सहेज रखा, जो पाया, उसे हृदय में रखा। खुशियों के किस्से, ग़मों के साए, सबने मिलकर यह साल बनाए। अब नए पन्ने लिखने हैं, सपनों को फिर से बुनने हैं। इस आखिरी पल में बस इतना कहें, शुक्रिया बीते साल, फिर मिलेंगे। ©"सीमा"अमन सिंह #NewYear2024-25 #banarasi_Chhora