अंतराष्ट्रीय चाय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं आप सभी को।
चाय सिर्फ चाय नहीं होती वो सुकून होती है, इश्क होती है, प्रेमी के लिए नज़्म होती है, परिवार के लिए साथ बैठने का बहाना होती है,दोस्तों से मिलने का जरिया होती है, चाय सिर्फ चाय थोड़ी न होती है।।#Quotes
3352 Views
"सीमा"अमन सिंह
ये सिर्फ Nojoto Team के लिए नहीं है,
ये उन सभी "यूजर्स" के लिए है,
क्या "यूजर्स" कहा तो अच्छा नहीं लगा, अरे भाई हम यहां सिर्फ "यूजर्स" ही हैं,
फैमिली बोल कर भ्रमित किया जाता है बस।
खैर सभी यूजर्स के लिए है ये कि अगर आप यहां टाइम पास करने आए हो तो करो लेकिन अगर यहां कुछ लिखने आए हो तो लिखने पर ध्यान दो बकैती पर नहीं।।
अच्छे कंटेंट लाओ ताकि अगर कुछ गलत भी हो रहा हो तो वो उसी में को जाए दिखे ही नहीं,
और जो लोग सिर्फ सुनने और देखने वाले हैं वो सही जगह अपनी नजरों को घुमाएं भाई हम भी यहीं हैं और बहुत से यूजर्स भी यहीं हैं जो अच्छा कंटेंट लेकर आते हैं यहां लेकिन बस कहीं खो से जाते हैं क्योंकि ध्यान ही नहीं जाता किसी का उनपर, बस इतना ही कहना था कि "आ रहा हूं एक बार फिर से कुछ नया लेकर"
देखता हु कितने लोग जुड़ते हैं और कितने नहीं, नए जोश और नए उमंग के साथ।।
🙏🙏🚩☕#Thoughts