Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ ही आँसुओं से परेशां हो तुम, मुस्कुराना है मुश्

यूँ ही आँसुओं से परेशां हो तुम, मुस्कुराना है मुश्किल ये मानो यकीं। 
आंसुओं का है क्या ये कहीं भी मिले मुस्कुराहट कहीं आज मिलती नहीं।। 
रो रहे हो अगर आज तुम इस तरह जैसे सब कुछ तुम्हारा गया छूट में। 
वो क्या दे पायेगा इस जहां को हसी जिसको आता मजा लूट ही लूट में।। 
मुश्किलों में भी तुम मुस्कुराया करो आंसुओं का तलबगार कोई नहीं।। 
खुद हसो और सबको हसाया करो, जिंदगी मुस्कुराहट का ही नाम है। 
जिंदगी एक खुदा की है नैमत बड़ी जिंदगी उस का ही इनाम है।। 
जिंदगी जीना भी है अलग ही अदा गम में भी मुस्कुराओ तो है जिंदगी।। 
जिंदगी को कभी अपना मानो नहीं जिंदगी एक रंगीन सा ख्वाव है। 
हम जो माने तो ये जिंदगी धूप है हम जो माने तो ये जिंदगी छाँव है।। 
सोच ही जिंदगी सोच ही मौत है सोच में कुछ नहीं जिंदगी कुछ नहीं।। 
यूँ ही आँसुओ से परेशां हो तुमतुम, मुस्कुराना है मुश्किल ये मानो यकीं।। 
आंसुओं का है क्या ये कहीं भी मिले मुस्कुराहट कहीं आज मिलती नही।। 
                    आशुतोष अमन🙏
                 ________________&

©Aashutosh Aman.
  #Jindagi