जिसे कठिनाइयां बदल ना सकी जमाना क्या बदलेगा सोया है खुले आकाश तले सर्द रातों में वो ठिकाना क्या बदलेगा नापी है तपती दोपहर में नंगें पांव मीलों दूरी वो पैमाना क्या बदलेगा समय का शिकार खुद शिकरी बन गया तो निशाना क्या बदलेगा अड़ लेगा जिगरबाज़ बादशाह से भी बादशाह उससे क्या लूटेगा फितरत के लिबास से आखरी सांस तक देह का साथ ना छूटेगा बबली भाटी बैसला ©Babli BhatiBaisla