Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजकल लोग जिलेबिया बहुत छानते हैं सत्य कुछ भी हो ल

आजकल लोग जिलेबिया बहुत छानते हैं 
सत्य कुछ भी हो लेकिन कहां मानते हैं
ठोकर पे ठोकर तो खाते रहते हैं लेकिन
आदतन हर बात का ही प्रमाण मांगते हैं
आजकल लोग......
चतुराई ठीक है लेकिन हर किसी से नहीं
भला खुद की कमियों को कहां जानते हैं
किस्मत तो एकबार मौका ज़रूर देती है
पर उसकी आहट को कहां पहचानते हैं
आजकल लोग......
सच का तासीर होता बहुत ही कड़वा है
इसे पचाने का जज़्बा भला कहां पालते हैं
बकवास में मन खूब अठखेलियां खेलता है
हृदय के सत पथ को "सूर्य" कहां निहारते हैं
आजकल लोग......

©R K Mishra " सूर्य "
  #आजकलकीसोच  Rama Goswami Sethi Ji Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Anshu writer Ashutosh Mishra