Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपना घर जहाँ ख्व़ाब आँखें बंद कर के देखा जाता है

अपना घर 

जहाँ ख्व़ाब आँखें बंद कर के देखा जाता है ।

और उन ख्व़ाबों को पूरा अपनों के साथ किया जाता है ।।

जहाँ हर किसी का नादानियों से भरा बचपन ।

एक बूढ़ा-बूढ़ी के देखरेख में बीतता है ।।

जहाँ हर रात की नींद इक नई कहानियों के साथ आती है ।

जहाँ कामों को तो प्राथमिकता दी जाती है ।

पर इन कामों में इंसान मशीन नहीं बनता है ।।

जहाँ सपनों को पूरा करने के लिए पैसों की चाहत तो होती है ।

पर रिश्तों के आगे ये पैसे फीके पड़ जाते हैं ।।

जहाँ हर सुबह उगता लाल सूरज दिखता है ।

जहाँ चारों ओर सरसों के पीले खेत और हरियाली होती है ।।

जहाँ इन्द्रधनुष और रंग-बिरंगी तितलियाँ होती हैं ।

घर वह है जहाँ सपने होते हैं ।

और उन सपनों के साथ खड़े अपने होते हैं ।।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी 
(भाग-3) अपना घर
अपना घर 

जहाँ ख्व़ाब आँखें बंद कर के देखा जाता है ।

और उन ख्व़ाबों को पूरा अपनों के साथ किया जाता है ।।

जहाँ हर किसी का नादानियों से भरा बचपन ।

एक बूढ़ा-बूढ़ी के देखरेख में बीतता है ।।

जहाँ हर रात की नींद इक नई कहानियों के साथ आती है ।

जहाँ कामों को तो प्राथमिकता दी जाती है ।

पर इन कामों में इंसान मशीन नहीं बनता है ।।

जहाँ सपनों को पूरा करने के लिए पैसों की चाहत तो होती है ।

पर रिश्तों के आगे ये पैसे फीके पड़ जाते हैं ।।

जहाँ हर सुबह उगता लाल सूरज दिखता है ।

जहाँ चारों ओर सरसों के पीले खेत और हरियाली होती है ।।

जहाँ इन्द्रधनुष और रंग-बिरंगी तितलियाँ होती हैं ।

घर वह है जहाँ सपने होते हैं ।

और उन सपनों के साथ खड़े अपने होते हैं ।।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी 
(भाग-3) अपना घर
nojotouser6137488637

Raone

New Creator

अपना घर #कविता